Kartik Aaryan का राजनीतिक वीडियो हुआ वायरल, एक्टर ने दी सफाई
Kartik Aaryan Viral Video: फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो पर सफाई दी है और वीडियो को फेक करार दिया है। वहीं वायरल हो रहे वीडियो में कार्तिक आर्यन कांग्रेस नेता कमलनाथ को सपोर्ट करते नज़र आए, जहाँ इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उसे शेयर किया, पर अब वीडियो की सच्चाई खुद कार्तिक आर्यन ने बता दी है।
This is the REAL AD @DisneyPlusHS
Rest all is Fake 🙏🏻 pic.twitter.com/jWPTnbgpIK— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 30, 2023
बता दें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट किया, जिसके साथ उन्होंने वायरल हो रहे मॉर्फ वीडियो का असली वीडियो शेयर किया, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा यह असली विज्ञापन है, बाकी सब फेक है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार को भी टैग किया, दरअसल वीडियो मॉर्फ्ड है।
यह था वायरल वीडियो
Finally Bollywood has woken up towards the Indian National Congress.
Bollywood heartthrob Kartik Aryan
has extended his support for Indian National Congress in #MadhyaPradeshElections2023 🔥🔥🔥❤️👌👇Yet another great campaign from @INCMP pic.twitter.com/1TEJxfFLvm
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) October 30, 2023
जहाँ इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म के विजुअल के साथ छेड़छाड़ कर कमलनाथ का प्रचार दिखाया गया है, इसके साथ ही आवाज के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।
वहीं इसमें सिर्फ को एक्टर्स ही नहीं कार्तिक की आवाज के साथ भी छेड़छाड़ की गई और वो कहते दिख रहे हैं मैं भी तो कांग्रेस हूं। वहीं फेक वीडियो के वायरल होने के बाद कार्तिक ने खुद ही असली वीडियो शेयर कर दिया है और साफ कर दिया है कि वो किसी पार्टी के साथ नहीं जुड़े हुए हैं।
Also Read: Tiger Shroff and Disha Patani New Movie : अब इस फिल्म में नज़र आएगी जोड़ी, सारा का कटा पत्ता