UP News: करणी सेना का सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हंगामा, झड़प में इंस्पेक्टर घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। यह विवाद सांसद के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद उत्पन्न हुआ। बुधवार दोपहर करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता सांसद के घर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जब भीड़ सांसद के आवास में घुसने की कोशिश करने लगी, तो पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ते हुए झड़प में बदल गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिस के एक इंस्पेक्टर भी घायल हो गए।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन स्थिति अफरा-तफरी में बदल गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Also Read: Lucknow: CM योगी के लिए NSG की ‘हाईटेक’ मॉकड्रिल, सिविल अस्पताल तक परखी गई सुरक्षा