Karnatka Election: PM मोदी का प्रचार अभियान हुआ शुरू, छह दिन में करेंगे 22 रैलियां
Sandesh Wahak Digital Desk: कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनाव प्रचार आज से शुरू हो गया है, जहां 7 मई तक PM नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 22 जनसभाएं और रोड शो करेंगे। इस दौरान कुल छह दिन प्रधानमंत्री कर्नाटक में रहेंगे।
दूसरी ओर उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को हुमनाबाद में रैली से हुई है, इसके साथ ही कर्नाटक चुनाव में पार्टी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित शीर्ष नेता आक्रामक प्रचार कर रहे हैं।
अब इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एंट्री मार दी है। इसके साथ ही भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक करीब 22 रैलियां करेंगे, बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रचार अभियान के तहत शनिवार को मोदी हुमनाबाद, विजयपुर, कुदाची और बेंगलुरू उत्तर में रैलियों को संबोधित करेंगे। अगले दिन 30 अप्रैल को मोदी कोलार, चन्नापाटन और बेलूर में रैलियां करेंगे।
Also Read: पहलवानों के धरने पर पहुंची प्रियंका गाँधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना