Karnataka Assembly Elections: Congress ने घोषित की 41 उम्मीदवार की दूसरी सूची
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क: कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए बृहस्पतिवार को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, किट्टूर से बालासाहेब पाटिल, बादामी से भीमसेन चिमन्नकट्टी, अफजलपुर से एमवाई पाटिल, गुलबर्ग दक्षिण से आलम्माप्रभु पाटिल, गंगावटी से इकबाल अंसारी को टिकट दिया गया है।
पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 42 नाम हैं, हालांकि मेलुकोट विधानसभा सीट सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया के लिए छोड़ी गई है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी गई थी।
कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 24 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।
अगले महीने हो सकती है चुनाव का ऐलान
वहीं निर्वाचन आयोग कर्नाटक (Karnataka Assembly Elections) में 224 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने में चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसी महीने 9 मार्च को आयोग की एक टीम ने राज्य का दौरा किया था। कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़ें :- BJP Foundation Day पर बोले PM मोदी, कहा- हनुमानजी से मिलती है भ्रष्टाचार से लड़ने की प्रेरणा