करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी का खुलासा, एक्ट्रेस की मां ने बताया शादी का शुभ दिन!

Sandesh Wahak Digital Desk: टेलीविजन के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फैंस लंबे समय से इस जोड़ी के शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब खुद तेजस्वी की मां ने इस पर मुहर लगा दी है। हाल ही में रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के होली स्पेशल एपिसोड में तेजस्वी की मां ने बेटी की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया, जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं।

तेजस्वी की मां ने किया खुलासा

तेजस्वी प्रकाश इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में हिस्सा ले रही हैं, जिसे रणवीर बरार, फराह खान और विकास खन्ना जज कर रहे हैं। हाल ही में शो के होली स्पेशल एपिसोड में तेजस्वी की मां अपनी बेटी को सपोर्ट करने पहुंचीं। इस दौरान फराह खान ने मजाकिया अंदाज में तेजस्वी की शादी को लेकर सवाल किया, जिस पर एक्ट्रेस की मां ने बताया कि उनकी बेटी 2025 में शादी के बंधन में बंधेगी।

तेजस्वी प्रकाश हुईं हैरान

जब तेजस्वी की मां ने उनकी शादी की पुष्टि की तो एक्ट्रेस खुद भी चौंक गईं। फराह खान ने पूछा कि क्या दूल्हे का नाम करण होगा, जिस पर तेजस्वी की मां ने हंसते हुए हामी भर दी। जैसे ही यह जवाब सामने आया, शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स ने तालियां बजाईं और इस बड़ी खबर का जश्न मनाया।

फैंस का रिएक्शन

शो के इस खास एपिसोड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जब तक शादी की तस्वीरें नहीं आतीं, तब तक भरोसा नहीं होगा!” वहीं, एक अन्य फैन ने तेजस्वी की मां से रिक्वेस्ट की कि शादी 2025 की बजाय इसी साल करवा दें।

अब देखना यह होगा कि क्या करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान देते हैं या नहीं। लेकिन इतना तय है कि इस जोड़ी की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहेगा!

Also Read: Film ‘Sikandar’: सलमान खान का ‘सिकंदर नाचे’ गाना रिलीज, रश्मिका मंदाना संग जबरदस्त डांस मूव्स से जीता दिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.