करण जौहर करेंगे इब्राहिम अली खान को लॉन्च, सारा ने जताई खुशी, 40 साल पुराने रिश्ते का दिया हवाला
![](https://www.thesandeshwahak.com/wp-content/uploads/2025/01/karan-3-1738151732.jpg)
Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर एक बार फिर एक स्टारकिड को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। उन्होंने अब तक आलिया भट्ट, वरुण धवन और अनन्या पांडे जैसे कई स्टारकिड्स को फिल्मी दुनिया में एंट्री दिलाई है। अब करण जौहर पटौदी खानदान के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान को फिल्मों में लॉन्च करने जा रहे हैं।
धर्मा प्रोडक्शन्स से करेंगे डेब्यू
करण जौहर ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि इब्राहिम का डेब्यू उनकी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत होगा। हालांकि फिल्म का नाम आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का नाम ‘सरजमीन’ हो सकता है।
सारा अली खान ने जताई खुशी
भाई इब्राहिम के डेब्यू पर सारा अली खान ने भी खुशी जताई है। उन्होंने करण जौहर के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “वेलकम टू द मूवीज इब्राहिम अली खान।” सारा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
करण जौहर ने याद किए 40 साल पुराने रिश्ते
करण जौहर ने इस मौके पर इब्राहिम के परिवार के साथ अपने 40 साल पुराने रिश्ते को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात अमृता सिंह से तब हुई थी जब वह सिर्फ 12 साल के थे। करण ने लिखा, “अमृता के साथ मेरे पापा ने ‘दुनिया’ फिल्म की थी। उनके साथ पहली मुलाकात के बाद हमने चाइनीज डिनर और जेम्स बॉन्ड फिल्म देखी थी। उनका दिल और व्यवहार आज उनके बच्चों में भी दिखता है।”
इब्राहिम की तारीफ में कही ये बात
करण ने इब्राहिम की तारीफ करते हुए लिखा, “फिल्में उनके खून और जुनून में हैं। मैं उनकी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इब्राहिम जल्द ही आपके दिलों और स्क्रीन पर जगह बनाने के लिए तैयार हैं।”