Kanpur: जिलाधिकारी आवास परिसर में मिला महिला का कंकाल, ऐसे खुला हत्याकांड का राज

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर में चार माह पहले हुए हत्याकांड का खुलासा हो गया है। लापता महिला का कंकाल जिलाधिकारी के आवास परिसर से बरामद किया गया है।

हत्या के मुख्य आरोपी जिम ट्रेनर ने महिला का अपहरण कर महिला की हत्या करके जिलाधिकारी के सरकारी आवास परिसर में दफना दिया था। इस सनसनीखेज घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को महिला की हत्या के चार महीने बाद गिरफ्तार किया।

पुलिस कस्टडी में जिम ट्रेनर हत्याकांड की बात कबूल की। उसने बताया कि महिला की बॉडी को DM आवास के कंपाउंड में 6 फिट गहरे गड्ढे में दफना दिया। आरोपी की निशानदेही पर रात में पुलिस ने खुदाई करवाई। देर रात में करीब 12 :30 के बाद बजे गड्ढे से महिला का कंकाल बरामद हुआ।

जिम से किडनैप करने की बाद हुई हत्या

बता दें कि यहां के सिविल लाइन निवासी व्यवसायी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता 24 जून को जिम जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह गायब हो गई। पति ने बताया कि एकता रोज ग्रीन पार्क स्थित जिम में जाती थी। व्यवसायी राहुल ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत में आरोप लगाया था कि जिम ट्रेन विमल सोनी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी पत्नी की किडनैपिंग कर हत्या कर दी है।

कारोबारी के 10 और 12 साल के दो बच्चे हैं। महिला के पति राहुल गुप्ता ने कोतवाली थाने में जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी एकता के खाते में लाखों रुपए थे। इसके साथ ही घर के पूरे जेवरात भी गायब हैं। इससे आक्रोशित कारोबारी और उसके परिवार के लोगों ने कोतवाली थाने में हंगामा भी किया था।

हत्यारोपी की तलाश कर रही थीं कई टीमें

शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने जिम ट्रेनर और कारोबारी की पत्नी का मोबाइल पर संपर्क साधना चाहा तो उन दोनों का फोन स्विच ऑफ मिला। कारोबारी राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाने पहुंच जाएं। इसके बाद वहां पता चला कि विमल सोनी ने एकता का मर्डर कर दिया है। इसके बाद पुलिस की कई टीमें आरोपी विमल सोनी को लेकर शव की तलाश में जुट गई।

इसके बाद हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची और शव को बरामद करने के लिए खुदाई शुरू की तो मीडिया को वीडियो बनाने के लिए मना किया गया। लगभग दो घंटे की खुदाई के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया। शव पूरी तरह गल चुका है। खुदाई के दो घंटे बाद कोई भी पुलिस का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। यहां तक कि खुद जिलाधिकारी ने भी आवास के बाहर निकलना उचित नहीं समझा। पूरे मामले में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। चार माह तक पुलिस की हीलाहवाली के बाद आज आरोपी को पकड़ा गया। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है।

Also Read: Balrampur News : पीएम आवास फर्जीवाड़े के सात आरोपी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.