Kanpur Raid : पान मसाला कंपनी पर छापेमारी, करोड़ों की टैक्स चोरी का मिला है इनपुट
Kanpur Raid : जिले के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक बड़ी पान मसाला बनाने की कंपनी की फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है। शुक्रवार को यहां पहुंची स्टेट जीएसटी की टीम ने कंपनी के कई जरूरी कागजात अपने कब्जे में लिए हैं। सूत्रों के अनुसार ये रेड करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने की शिकायत पर की गई है।
सूत्रों के अनुसार पनकी इलाके में एसएनके ब्रांड की पान मसाला कंपनी की फैक्ट्री संचालित है। सीजीएसटी की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। बताया जा रहा है कि टैक्स की के इनपुट पर मुंबई से आई टीम पनकी स्थित फैक्ट्री पहुंची, जहां टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि स्वरूप नगर स्थित पान मसाला कंपनी के मालिक नवीन कुरेले के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है। टैक्स चोरी को लेकर कंपनी के मैनेजर से भी टीम पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – UP News : मंत्री दिनेश प्रताप बोले-प्रियंका गांधी ने खुद कहा हो गई हूं बुजुर्ग