Kanpur: सब्जी मसाला बनाने वाली 14 कंपनियों पर कार्रवाई की तैयारी, सैंपल टेस्टिंग में मिला कीटनाशक
Sandesh Wahak Digital Desk: कानपुर के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अशोक मसाला समूह समेत सब्जी मसाला बनाने वाली 14 कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि ये कंपनियां आम जनमानस की सेहत की सेहत से खिलवाड़ कर रही हैं।
इन कंपनियों के कारखाने से लिए गए मसालों के नमूनों में कीटनाशक पाया गया था। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय ने मसाला कंपनियों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा से अनुमति मांगी है।
अशोक मसाला समूह की मंधना व दादानगर स्थित फैक्ट्री से धनिया, गरम मसाला व मटर-पनीर मसाला का नमूना लिया गया था। इसी तरह अलग-अलग कंपनियों के मसालों के नमूने लिए गए थे। प्रयोगशाला में जब इन नमूनों की जांच हुई तो पाया गया कि इनमें कीटनाशक की मिलावट है। जो बेहद गंभीर है।
इससे पहले मई में मसाला कंपनियों के कारखानों में छापेमारी की गई थी। जिसमें मसालों के 35 सैंपल जांच के लिए लिए गए थे। तो वहीं 35 में से 23 सैंपल में मिलावट पायी गई।
मसालों में पाया गया कीटनाशक
विभाग का कहना है कि कंपनियों के कारखाने से लिए गए मसालों के सैंपलों में भारी मात्रा में कीटनाशक पाया गया है। अब इस मामले में मसाला कंपनियों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा से अनुमति मांगी है।
बताया जा रहा है कि अलग-अलग मसालों के 35 सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेजे गए थे। इनमें से 23 में कीटनाशकों की मिलावट पायी गई है। ये सभी मसाले खाने के योग्य नहीं हैं। अशोक मसाला समूह की कानपुर के मंधना और दादानगर स्थित फैक्ट्री से धनिया, गरम मसाला, मटर-पनीर मसाला का सैंपल लिया गया था।
तो वहीं सहायक खाद्य आयुक्त संजय सिंह ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के मसाले यूपी के कई जिलों में सप्लाई की जाते थे। इसकी ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है।
Also Read: VIDEO: यति नरसिंहानंद के बयान पर सपा सांसद इकरा हसन की तीखी प्रतिक्रिया, कहा-ये हमारे लिए नाकाबिले…