Kanpur Premier League 2025: कानपुर में क्रिकेट का महाकुंभ, CM योगी करेंगे शिरकत

Kanpur Premier League 2025: भारत की बहुचर्चित क्रिकेट लीग आईपीएल की तर्ज पर कानपुर शहर में देश की सबसे बड़ी सिटी क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने जा रही है.

Kanpur Premier League 2025

लगातार 18 दिनों तक चलने वाली क्रिकेट लीग कानपुर में एक उत्सव की तरह होगा. जिसमें हर दिन एक नई सेलिब्रिटी के साथ लोगों में खेल के प्रति नया उमंग देखने को मिलेगा. इसके लिए अलग-अलग फ्रेंचाइजी मैदान में हैं.

आपको बता दें कि लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों की बोलियां भी लग चुकी हैं. इस लीग को बड़ा और भव्य बनाने के लिए कानपुर क्रिकेट संगठन के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस लीग के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है.

Kanpur Premier League 2025

दरअसल, कानपुर क्रिकेट संगठन के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उन्हें लीग का एक मोमेंटो बैट और बॉल उपहार के रुप में भेंट किया. इस आमंत्रण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार करते हुए उन्हें कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया.

6 टीमें लेंगी हिस्सा

Kanpur Premier League 2025

‘कानपुर प्रीमियर लीग’ का आयोजन 2 मार्च से शुरू होगा. इस लीग हजारों खिलाड़ियों की स्कैनिंग के बाद कुछ चुनिंदा प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुना गया है. इस लीग में 6 टीमें भाग लेंगी. सभी 120 खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों के बोली की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

आपको बता दें कि इस लीग में शहर के प्रमुख उद्योगपति शिरकत करेंगे.

‘खेलेगा कानपुर, देखेगा इंडिया’ की थीम के साथ इस लीग का आयोजन किया जाएगा. शुभारंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की खबर से लीग के आयोजकों को उत्साहित कर दिया है.

डॉक्टर संजय कपूर ने बताया कि सीएम योगी से इस लीग को लेकर शिष्टाचार मुलाकात हुई, उन्हें इस लीग के शुभारंभ कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है.

CM योगी करेंगे शिरकत

Kanpur Premier League 2025

डॉक्टर संजय कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर आकर मैच देखने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवाओं का हमेशा ध्यान रखते हैं. और इस क्रिकेट लीग से युवा ही जुड़े हैं. प्रतिभावान युवाओं को आगे लाने के लिए इस लीग का आयोजन किया जा रहा है. भविष्य के लिए युवाओं को एक बेहरत प्लेटफार्म देने की कोशिश है.

कानपुर क्रिकेट संगठन के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर ने बताया कि क्रिकेट लीग की जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं, उनके स्वागत के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

लीग का कई नेटवर्क करेंगे प्रसारण

Kanpur Premier League 2025

आपको बता दें कि कानपुर प्रीमियर लीग में ज्यादातर शहर के युवाओं को मौका दिया गया है. इस लीग में फ्रेंचाइजियों को यूपी के अन्य शहरों से आने वाले दो-दो खिलाड़ियों को चुनने की प्रक्रिया सार्वजनिक हुई थी.

इस लीग को पूरे देश में कहीं से भी देखा जा सकेगा, जिसका प्रसारण कई नेटवर्क करेंगे. इस लीग से कानपुर के होनहार और प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक प्लेफॉर्म मिलेगा और भविष्य में उनके आईपीएल और यूपीपीएल जैसे खेलों में भाग लेने की राह खुलेगी.

Also Read: Champions Trophy पर मंडराया आतंकी खतरा, पाकिस्तान ने किया जंग का आगाज, बमबारी में 100 लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.