Kanpur News: मर्केंटाइल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 6 लोग झुलसे
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर कानपुर से है, जहाँ के मूलगंज स्थित मर्केंटाइल मार्केट की थर्ड फ्लोर पर आग लग गई। वहीं आग से बचने के लिए तीन लोग कूद गए, इन लोगों का हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं इस घटना में 6 लोग झुलस गए, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मंजिल पर रहने वाले मेट्रो के 35 मजदूर को सीढ़ी के सहारे बचाया। वहीं 2 घंटे चीख-पुकार और हाहाकार मचा रहा। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया।
दूसरी ओर आग की सूचना पर पहुंचे व्यापारियों से पुलिस से नोकझोंक हो गई। जहाँ व्यापारियों ने कहा कि मुझे अपने सामान को निकलने दिया जाए लेकिन पुलिस ने आग लगे इलाके में लोगों की एंट्री बैन कर दी थी। बता दें मूलगंज अस्पताल रोड पर मर्केंटाइल मार्केट बना हुआ है। इसमें ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथी मंजिल तक सैकड़ों, दुकान, ऑफिस, गोदाम और मजदूरों के रहने के लिए हॉल बना हुआ है।
सोमवार रात को करीब 9:50 बजे शॉर्ट सर्किट से थर्ड फ्लोर पर आग लग गई, वहीं देखते ही देखते आग ने थर्ड फ्लोर के दोनों तरफ के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद मेट्रो में काम करने वाले करीब 35 मजदूर फंस गए। इसके साथ ही चीख-पुकार सुन मार्केट के लोग बचाने दौड़े और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। वहीं अग्निकांड की जानकारी मिलते ही एफएसओ के साथ ही लाटूशरोड, कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची।
मूलगंज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया। इस दौरान आग की चपेट में आने और जान बचाने के चक्कर में कूदने वाले 6 लोग घायल हो गए। सभी को उर्सला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अग्निकांड में किसी भी तरह की जन-हानि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।
Also Read: Greater Noida: आबकारी विभाग ने आधी रात को रेस्तरां में मारा छापा, चार कर्मचारी गिरफ्तार