Kanpur News: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस हुआ दर्ज, पुलिस से हुई थी झड़प
Kanpur News: कानपुर में बीते दिन ईद के मौके पर अरमापुर ईदगाह पर हुए सपा कार्यकर्ता और पुलिस में हुई झड़प ने बड़ा रूप ले लिया था. जिसके बाद पुलिस को घेर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और वर्तमान कानपुर लोकसभा से गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ जमकर बवाल किया था.
जिस पर पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ और आलोक मिश्रा सहित 200 अज्ञात समर्थकों पर पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं, पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के इस झड़प का खूब वीडियो वायरल हुआ था.
दरअसल, ईद में मामूली झड़प ने बड़ा रूप लिया था. जिसके बाद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का थाने में पुलिस अधिकारियों को खुली चुनौती देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे राम नवमी में पुलिस अधिकारियों को तल्ख लहजे में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई बोलते हुए नजर आ रहे थे और उनके साथ कानपुर लोकसभा से वर्तमान गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा भी मौजूद थे. अपने साथी को छुड़ाने और गलत कार्यवाही करने पर थाने में पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी नारेबाजी भी हुई थी.
200 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
पुलिस ने कानपुर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक मिश्रा और उनके साथ बवाल में मौजूद 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पनकी थाने में दर्ज कर दिया है. वहीं, एडीसीपी विजेंद्र दुबे ने बताया की पुलिस से झड़प और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप सभी पर लगे है.
वीडियो के आधार पर उसे साक्ष्य माना गया है. और जो भी लोग थाने में उपद्रव करते दिख रहे हैं. सभी के ऊपर कानूनी कार्यवाही की गई है. थाने में हुए बवाल से अन्य थाने में होने वाले कार्य भी बाधित हुए ,जो फरियादी थाने में काम कराने आए थे. वो भी बिना कार्य कराए हुए लौट गए.