Kanpur Crime : न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपए, 10 लोगों पर दर्ज हुई FIR
Kanpur Crime News : कानपुर के गुजैनी पुलिस ने युवक को अगवा करके मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जहां अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं मारपीट के वीडियो को रतनलाल नगर चौकी के अंदर का बताकर X पर पोस्ट करने वाले 10 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस का मानना है कि खाकी की छवि धूमिल करने की नीयत से ऐसा किया गया है।
इसी के चलते रिपोर्ट दर्ज करके सख्ती से कार्रवाई की गई है। DCP साउथ रवींद्र कुमार ने बताया 10 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जहां आरोप लगाया गया था कि युवक के साथ रतनलाल नगर चौकी में पुलिस कर्मी मारपीट कर रहे हैं। वहीं जांच में सामने आया कि गुजैनी निवासी रोहित द्विवेदी की 3 महीने पहले एक दोस्त के बर्थ-डे पार्टी में पनकी निवासी पंकज और उसके दोस्तों से झगड़ा हो गया था।
इसी रंजिश में 2 महीने पूर्व पंकज ठाकुर ने विक्रम और अन्य गुंडों के साथ तात्याटोपे नगर से रोहित द्विवेदी को अगवा कर लिया। इसके बाद एक मकान में मारपीट की और जेब में रखे रुपए भी लूट लिया। इसके बाद न्यूड करके वीडियो बनाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड की थी।
डिमांड पूरी नहीं होने पर रोहित का मारपीट वाला वीडियो वायरल कर दिया। इसके साथ ही धमकी दे रहे थे कि अगर रुपए नहीं दिया तो न्यूड वाला वीडियो भी वायरल कर देंगे।
वहीं गुजैनी पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अब रोहित द्विवेदी की तहरीर पर आरोपी पंकज, विक्रम सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, रंगदारी मांगने, आईटी एक्ट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही पंकज और एक नाबालिग आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
Also Read : Ghaziabad Crime : 21वें फ्लोर पर दोस्त संग कर रहा था फोटोग्राफी, फिर अचानक लगा दी छलांग