Kanpur Crime : ग्लूकोज ड्रिप से दवा की ओवरडोज लेकर की आत्महत्या, इस वजह से मौत को लगाया गले
Kanpur Crime News : कानपुर के एक होटल में OT टेक्नीशियन ने ग्लूकोज में दवाओं का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया। वहीं होटल का कमरा नहीं खुलने पर मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव बेड पर पड़ा था। दाहिने हाथ में ड्रिप लगी थी। पर्दे की रॉड से ग्लूकोज की 2 बोतल लटक रही थी। बता दें पुलिस को कमरे में 2 पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है-तुमने मुझे धोखा दिया। मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता था, पर तुम मुझे समझ न सकी।
मैं अब अपनी जिंदगी से ही हार गया हूं। मामला प्रेस-प्रसंग में सुसाइड का लग रहा है। चकेरी पुलिस ने शव को जांच-पड़ताल के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बर्रा में रहने वाला विजय यादव (34) कोयला नगर स्थित एक अस्पताल में आईसीयू टेक्नीशियन था। अस्पताल के पास होटल कोहिनूर में बुधवार की रात उसने कमरा लिया।
गुरुवार को जब सुबह से शाम तक उसका कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मियों को संदेह हुआ, जहां उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला।
तब पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल स्टॉफ के साथ मिलकर कमरा खुलवाया तो बेड पर विजय का शव मिला। फोरेंसिक टीम ने पूरे कमरे की जांच की है। इंस्पेक्टर चकेरी अशोक दुबे ने बताया, सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल में सामने आया कि विजय एक लड़की के साथ सेन पश्चिमपारा में कमरा लेकर रहता था।
अयोध्या से कानपुर पहुंचे विजय के भाई ने बताया कि विजय ने गर्लफ्रेंड से आर्य समाज की रीति-रिवाज से मंदिर में शादी की थी। 5 साल से वह परिवार वालों से दूर कानपुर में ही रह रहा था। वहीं इंस्पेक्टर ने बताया मंगलवार को विजय और उसकी गर्लफ्रेंड का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद विजय काफी डिप्रेशन में चल रहा था।
शुरुआती जांच में युवती के साथ अनबन के कारण आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। फिलहाल परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। अगर कोई आरोप लगाते हैं या तहरीर देते हैं तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : Deoria Crime : सिलबट्टे से कूंचकर पत्नी और बेटी का किया मर्डर, घटना से मची सनसनी