Kanpur Crime : जन्म के बाद बच्चे को पॉलीथिन में पैक किया और कूड़े में फेंका, कुत्तों ने मासूम…
Kanpur Crime News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मानवता शर्मसार हो गई, जहां एक नवजात शिशु को कोई कूड़े के ढेर में फेंक गया था, नवजात को कुत्तों ने नोचकर जख्मी कर दिया। तभी एक महिला की बच्चे पर नजर पड़ गई, वहीं महिला ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस की एक टीम तत्काल पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया, पुलिस सड़क पर लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की है, कानपुर के पनकी एफ ब्लॉक निवासी रेनू ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर के बगल में कूड़े के ढेर में पॉलिथीन के अंदर नवजात शिशु पड़ा हुआ है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस नवजात को लेकर माया अस्पताल पहुंची और उसे भर्ती कराया गया है, इसके साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि नवजात का जन्म कुछ ही घंटे पहले हुआ है।
बच्चे के शरीर पर कटे हुए गंभीर निशान मिले हैं, जिस पर 50 टांके लगाए गए हैं। इसके साथ ही लोगों ने बताया कि बच्चे को कुत्तों ने नोचकर जख्मी कर दिया है, बेहतर इलाज के लिए नवजात को नारायण अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि नवजात को भर्ती करने वाली महिला और एक अन्य दंपति ने नवजात को गोद लेने की इच्छा प्रकट की है, वहीं फिलहाल पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने नवजात की सूचना चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन को दी है, जहां उनका कहना है कि आगे की कार्रवाई संस्था करेगी।
Also Read : ‘साहब…शराब ने मेरो घर बर्बाद कर दओ’, शख्स ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाया, सास ने पुलिस से लगाई गुहार