Kannauj: राजस्व विभाग के कर्मियों की बंधक बनाकर पिटाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
Kannauj News: यूपी के कन्नौज के छिबरामऊ में राजस्व विभाग की टीम को बंधक बनाकर पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तरफ से कोतवाली में खनन माफिया के खिलाफ तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की टीम के अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने रनवीरपुर गांव पहुंची थी। इस दौरान 20 से 25 लोगों ने उनको बंधक बनाकर मारपीट की। विभाग के लेखपाल ने थाने तहरीर देकर ऐसा आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले की छिबरामऊ तहसील के लेखपाल गजेंद्र सिंह ने छिबरामऊ कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि रनवीरपुर गांव में खनन की शिकायत पर नायब तहसील के साथ हम लोग मौके पर पहुंचे थे। इसी बीच खनन माफियाओं ने अपने 20-25 लोगों के साथ हम लोगों को बंधक बना लिया और एक कमरे में ले जाकर बंद कर पिटाई की।
कई लोगों के खिलाफ नाम दर्ज
मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। छिबरामऊ क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 31 अगस्त को लेखपाल गजेंद्र सिंह ने थाना छिबरामऊ पर प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें चार नामजद और कुछ अज्ञात के नाम शामिल हैं। सभी पर मारपीट और धमकी देने के संबंध में कार्रवाई की मांग की गई।
तो वहीं दूसरी ओर मामले की जांच में पता चला कि शिकायत पत्र में जिन आरोपियों का नाम वह लोग खनन विभाग से खनन की परमिशन ले रखी है। जहां पर खनन हो रहा था वह जगह ठीक है या नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। सीओ ने बताया कि घटना 30 अगस्त के शाम की बताई गई है। ऐसे में घटना के बाद भी कोई सूचना नहीं दी गई। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Also Read: UP: मायावती पर टिप्पणी करने वाले भाजपा MLA को हत्या की धमकी, मुकदमा दर्ज