Kannauj News : फरियादी से रिश्वत में दरोगा ने मांगा 5 किलो आलू, SP ने लिया ये एक्शन
Sandesh Wahak Digital Desk : पुलिसवालों के ऊपर रिश्वत में रुपये मांगने के तमाम आरोप लगते रहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सुना कि दरोगा ने रिश्वत में सब्जी की डिमांड की हो। ऐसा एक मामला यूपी के कन्नौज जिले से सामने आया है। यहां का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा जी फरियादी से पांच किलो आलू की डिमांड कर रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी कन्नौज ने सौरिख थाना क्षेत्र चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल को निलंबित कर दिया है। हालांकि सन्देश वाहक वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार सौरिख थाना क्षेत्र चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमे वह किसी से बात कर रहे है और किसी काम का हवाला देते हुए 5 किलो आलू की मांग कर रहे हैं। उनकी डिमांड के जवाब में गरीब फरियादी कहता है कि साहब 2 किलो आलू ले लीजिये। इस बात पर चौकी प्रभारी भड़क गए और नाराजगी दिखाई, उसके बाद 3 किलो आलू देने की मांग हुयी, जिस पर फरियादी सहमत हो गया।
वायरल ऑडियो को लेकर एडिशनल एसपी अजय कुमार ने बताया छिबरामऊ सीओ के माध्यम से मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही इस मामले की सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आलू शब्द का इस्तेमाल कोई कोडवर्ड के जरिए की जा रही थी। रिश्वत के लिए मांगे जाने वाले रुपयों को लेकर बातचीत में प्रयोग किया गया हो।
ये भी पढ़ें – मायावती का बड़ा बयान, कहा-SC और HC के पदों में भी लागू हो आरक्षण