कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, सिखों ने की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर रोक लगाने की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk : अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत अभिनीत ‘इमरजेंसी’ अगले महीने 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज इससे पहले कई बार टल चुकी है. पहले इसका प्रदर्शन 24 नवंबर 2023 को किया जाना था.

Emergency Kangana Ranaut

सिखों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त और शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए दावा किया है कि इसमें सिखों का ‘चरित्र हनन’ करने की कोशिश की गई है.

एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने एक संवाददाता सम्मेलन में फिल्म की लेखिका, निर्देशक, निर्माता और शीर्ष अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की भी मांग की.

फिल्म के रिलीज पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि फिल्म के जारी हुए अंशों से साफ है कि इसमें जानबूझकर सिखों की छवि गलत तरह से अलगाववादियों की दिखाई गई है, जो एक गहरी साजिश का हिस्सा है.

जेपी के रोल में अनुपम खेर 

कंगना रनौत की ये फिल्म इमरजेंसी के दौर के घटनाक्रम पर आधारित है. इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में हैं, जबकि अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण (जेपी), श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी, अशोक छाबड़ा को मोरारजी देसाई, महिमा चौधरी को पुपुल जयकर (जो इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी थीं) के किरदारों में देखा जा सकेगा. फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के रोल में मिलिंद सोमन हैं, संजय गांधी के रोल में विशाक नायर को देखा जा सकेगा.

 

Also Read : ‘बिग बॉस OTT 3’ फेम ‘वड़ा पाव गर्ल’ पर लगा मानहानि का केस, इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने लगाया आरोप !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.