महाकुंभ की मोनालिसा पर कंगना रनौत का बयान वायरल, कहा- ‘अब सांवली हीरोइनें क्यों नहीं दिखतीं?’

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने बयानों से हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने महाकुंभ 2025 के दौरान इंटरनेट सेंसेशन बनी मोनालिसा भोंसले पर अपनी राय जाहिर की है। मोनालिसा अपने आकर्षक लुक और प्राकृतिक सुंदरता के लिए चर्चा में रही हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करने के साथ-साथ ग्लैमर इंडस्ट्री पर भी निशाना साधा है।

सांवली स्किन टोन पर उठाए सवाल

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोनालिसा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वह अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए एक इंटरनेट सनसनी बन गई हैं, लेकिन तस्वीरों और साक्षात्कारों के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है। यह देख कंगना चिंतित हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इंडस्ट्री में अब सांवली स्किन टोन वाली हीरोइनें क्यों नहीं दिखतीं।

पुरानी अदाकाराओं की याद दिलाई

कंगना ने लिखा, “क्या आज के दर्शक युवा अभिनेत्रियों को वैसे ही पसंद कर रहे हैं जैसे उन्होंने अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी को किया था?” उन्होंने आगे कहा कि आज की ज्यादातर अभिनेत्रियां गोरी और पेल दिखती हैं, जबकि उनमें से कुछ जवानी में सांवली थीं।

कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट पर कसा तंज

कंगना ने अपने पोस्ट में बढ़ते कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स की ओर इशारा करते हुए कहा कि लेजर और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का अत्यधिक इस्तेमाल हो रहा है। यह चिंता का विषय है कि लोग अब नए चेहरों को पहचान नहीं पा रहे हैं।

मोनालिसा को मिला फिल्म ऑफर

गौरतलब है कि मोनालिसा भोंसले, जो इंदौर में माला बेचने का काम करती थीं, महाकुंभ में अपने लुक के चलते सुर्खियों में आईं। चर्चा है कि उन्हें एक फिल्म में लीड रोल का ऑफर भी मिला है। फिलहाल वह अपने गांव लौट गई हैं। बता दे, कंगना रनौत के इस बयान ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी हैं और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं।

Also Read: ‘देवा’ से पहले जरूर देखें शाहिद कपूर की ये 5 धमाकेदार फिल्में, तीसरी ने किया था मेकर्स को मालामाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.