Kangana Ranaut’s Film ‘Emergency’: फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक, एक्ट्रेस जीत सकती नेशनल अवॉर्ड, ट्रेलर ने बढ़ाई उम्मीदें!
Kangana Ranaut’s Film ‘Emergency’: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, जिसे देखकर फैंस का कहना है कि यह परफॉर्मेंस कंगना को एक और नेशनल अवॉर्ड दिला सकती है।
यह फिल्म 1975-77 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है, जिसे कंगना ने खुद निर्देशित किया है। पहले यह फिल्म पिछले साल सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसरशिप से जुड़ी अड़चनों और कोर्ट केस के चलते इसकी रिलीज टल गई। अब फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्रेलर की खास बातें
ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर के किरदार जयप्रकाश नारायण द्वारा जेल से प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र से होती है। इसके बाद कंगना को इंदिरा गांधी के रूप में दिखाया गया है, जो देश में आपातकाल लगाने की घोषणा करती हैं। कंगना का संवाद, “भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है,” एक बार फिर दर्शकों को झकझोर देता है।
इस ट्रेलर में कंगना के साथ अनुपम खेर का दमदार अभिनय और कई रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य शामिल हैं। फिल्म में महाभारत के संदर्भ और इमरजेंसी के दौर की घटनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
फैंस की प्रतिक्रिया
ट्रेलर देखने के बाद फैंस का कहना है कि कंगना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अभिनय के मामले में वह बेजोड़ हैं। एक फैन ने लिखा, “यह कंगना के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस होगी।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “उनका 5वां राष्ट्रीय पुरस्कार तय है।” कई फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित करते हुए कंगना की तारीफों के पुल बांध दिए।