Kangana Ranaut’s ‘Emergency’: सिर्फ 99 रुपये में देखें कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और राशा-अमन की ‘आजाद’, जानें कैसे करें बुकिंग

Kangana Ranaut’s ‘Emergency’: सिनेमा लवर डे 2025: साल 2025 के शुरुआत में सिनेमाघरों में फिल्म प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के साथ-साथ अन्य कई दिलचस्प फिल्मों को केवल 99 रुपये में देखने का सुनहरा मौका मिलेगा। 17 जनवरी, शुक्रवार को मनाए जाने वाले सिनेमा लवर डे के तहत भारत के ज्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में यह ऑफर लागू होगा।

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और राशा-अमन की ‘आजाद’ का मौका

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’, जो लंबे समय से चर्चाओं और विवादों में घिरी रही है, आखिरकार 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आपातकाल के दौर की कहानी दिखाई जाएगी। वहीं, बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ भी इसी दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। खास बात यह है कि इन दोनों फिल्मों को आप केवल 99 रुपये में देख सकते हैं।

हॉलीवुड और अन्य फिल्मों पर भी ऑफर लागू

इस मौके पर हॉलीवुड की दो फिल्में ‘वुल्फ मैन’ और ‘ए रियल पेन’ भी 99 रुपये के ऑफर का फायदा उठा सकती हैं। इसके अलावा, हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘फतेह’, ‘गेम चेंजर’, ‘मुफासा: द लायन किंग’ और ‘नोस्फेरातु’ पर भी यह ऑफर लागू हो सकता है। साथ ही, ‘पुष्पा 2’ के 20 मिनट के नए फुटेज के साथ दर्शकों को एक खास अनुभव मिलने वाला है।

कैसे करें बुकिंग?

‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ के टिकट आप बुक माय शो या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए आज से एडवांस में बुक कर सकते हैं। बाकी फिल्मों के टिकटों की बुकिंग 16 जनवरी से शुरू होगी।

सिनेमाघरों में भीड़ बढ़ाने की पहल

यह पहल सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। सिनेमा लवर डे 2025, साल के शुरुआती बड़े फिल्मी उत्सव के रूप में मनोरंजन जगत के लिए खास बन गया है।

Also Read: Mumbai Coldplay Concert: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए नवी मुंबई में यातायात नियम बदले, यहां जानें पूरी डिटेल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.