Kangana Ranaut करेंगी रावण दहन, दिल्ली की लव कुश रामलीला में लेंगी हिस्सा

Kangana Ranaut In Delhi Ramleela: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मंगलवार को दशहरे के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी।

लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने यह जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा कि लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब कोई महिला (Kangana Ranaut) तीर चलाकर रावण के पुतले को दहन करेगी।

आगे जानकारी देते हुए सिंह ने कहा कि समिति ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद से मंजूरी मिलने के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। चाहे वह फिल्म स्टार हो या राजनेता, हर साल हमारे कार्यक्रम में एक वीआईपी की उपस्थिति होती है। वहीं अतीत में, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की है।

पूर्व में फिल्म अभिनेता अजय देवगन और जॉन अब्राहम भी आयोजन में शामिल हुए हैं। पिछले साल प्रभास ने रावण दहन किया था। इस दफ़ा हमारे आयोजन के 50 साल में पहली बार कोई महिला रावण दहन करेगी। पिछले महीने संसद से पारित महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट सुनिश्चित करता है।

Also Read: Tiger 3 First Song Released: ‘टाइगर 3’ से पहला सॉन्ग ‘लेके प्रभु का नाम’ हुआ रिलीज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.