2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर यह बोलीं कंगना रनौत, जानिए क्या है कहा
Sandesh Wahak Digital Desk : कंगना रनौत हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती रहती हैं। वे अपने ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी अपने बेबाक अंदाज से तहलका मचाए रहती हैं, कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर खासी चर्चा में हैं। इन सबके बीच वह बीते दिन यानी रविवार को हरिद्वार में पहुंची थीं, जहां उन्होंने काली मंदिर में दर्शन किए और गंगा आरती में शामिल हुईं।
#WATCH उत्तराखंड: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हरिद्वार पहुंची। कंगना रनौत ने दक्षिण काली मंदिर में पूजा की और गंगा आरती में हिस्सा लिया। कंगना रनौत केदारनाथ के दर्शन करने भी जाएंगी। (30.04) pic.twitter.com/I4XXS1xCUl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2023
अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्ट्रेस ने कहा, चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है लेकिन 2024 में वही होगा जो 2019 में हुआ था। सन 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 353 सीटों पर जीत दर्ज की थी और सत्ता में वापसी की थी।
बता दें कि एक्ट्रेस पहले भी कई मौकों पर भविष्य के चुनाव लड़ने के संकेत दे चुकी हैं, कंगना ने तमिल एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म थाइलवी के प्रमोशन के दौरान भी कहा था कि अगर उनके फैंस चाहते हैं तो वह निश्चित रूप से राजनीति में शामिल होना पसंद करेंगी।
Also Read: वेबसीरीज से करियर की शुरुआत कर सकते हैं आर्यन खान, फ़ाइनल हुआ यह प्रोजेक्ट