Kangana Ranaut लड़ सकती है लोकसभा चुनाव, दिया यह इशारा
Kangana Ranaut Contest Lok Sabha Elections: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं, जहाँ इस बार उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। वहीं हाल ही में कंगना की फिल्म तेजस रिलीज हुई है, वहीं उम्मीद के मुताबिक तेजस की कमाई ने कंगना को कुछ खास खुश नहीं किया है।
इस फिल्म की रिलीज के बाद कंगना (Kangana Ranaut) गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और द्वारकाधीश मंदिर में माथा भी टेका। कंगना रनौत ने इस दौरान मीडिया से बात की और बातों ही बातों में चुनाव लड़ने का संकेत भी दे दिया दरअसल उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया था।
जिसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, उनके इस बयान के बाद ये माना जा रहा है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं पिछले कई सालों से कंगना को लेकर ये खबरें सामने आ रही थीं कि वो चुनाव लड़ सकती हैं, वहीं कंगना ने राजनीति पर कई बयान जारी किए हैं।
ऐसे में उनका खुद राजनीति का हिस्सा बनना किसी बड़ी खबर से कम नहीं होगा, कंगना अक्सर कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। जिसकी वजह से वो विवादों का भी शिकार होती रही हैं, मोदी सरकार की कई नीतियों का वो समर्थक भी करती रही हैं, जिसको लेकर वो हमेशा विरोधियों के निशाने पर रहती हैं।
Also Read: FIR on Elvish Yadav : नोएडा में दर्ज हुआ मामला, तस्करी समेत लगे हैं ये गंभीर आरोप