कंगना रणौत ने थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर को दिया करारा जवाब, कहा- सफल महिलाओं से नफरत करते हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री और नव-निर्वाचित सांसद कंगना रणौत ने हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड पर अभिनेता अन्नू कपूर की टिप्पणी का जवाब दिया है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अन्नू कपूर के बयान पर प्रतिक्रिया दी और उनके महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण पर सवाल उठाया।
कंगना ने एक वीडियो के माध्यम से घटना पर दी थी प्रतिक्रिया
6 जून को नई दिल्ली जाते समय चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रणौत को एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, और कंगना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो भी जारी किया था।
अन्नू कपूर का बयान
अपनी फिल्म ‘हमारे बारह’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अन्नू कपूर से कंगना के थप्पड़ कांड के बारे में पूछा गया। उन्होंने कंगना को पहचानने से इनकार करते हुए कहा, “ये कंगना जी कौन हैं? प्लीज बताओ न कौन हैं? आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?” इसके बाद, जब उन्हें बताया गया कि कंगना मंडी से सांसद चुनी गई हैं, तो उन्होंने कहा, “ओहो वो भी हो गईं! अभी तो बहुत दमदार और साहसी हो गई हैं। उन्हें थप्पड़ मारने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।”
कंगना ने दिया जवाब
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनेता अन्नू कपूर के इस तीखे बयान पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर उसमें लिखा, “क्या आप अनु कपूर जी से सहमत हैं कि हम सफल महिलाओं से नफरत करते हैं, अगर वह सुन्दर दिखती हैं तो उससे और भी अधिक नफरत करते हैं और अगर वह शक्तिशाली हैं तो उससे और अधिक नफरत करते हैं?
बता दे, कंगना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने उनकी सराहना की और अन्नू कपूर की टिप्पणी की आलोचना की। इस विवाद ने एक बार फिर से सफल और शक्तिशाली महिलाओं के प्रति समाज के दृष्टिकोण पर चर्चा छेड़ दी है।