कंगना रनौत ने मांगी माफी, बोलीं- मेरी वजह से पार्टी को नुकसान होता है तो मुझे दुख होगा
Sandesh Wahak Digital Desk : अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर अपनी पार्टी से माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मेरी वजह से जाने-अनजाने में अगर पार्टी को कोई नुकसान होता है तो मुझसे ज्यादा दुख किसी को नहीं होगा.
कंगना रनौत को बीजेपी ने बयानों को लेकर पिछले दिनों फटकार लगाई थी, इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर पहली बार बात की और माफी मांगी. उन्होंने कहा, ”पार्टी (बीजेपी) की राजनीति में मैं छोटे लेवल पर हूं, पार्टी नेतृत्व बड़ा है, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं. हम छोटे लेवल पर सोच नहीं पाते हैं कि क्या होगा. अवश्य ही राष्ट्र रहना चाहिए. मैंने अगर किसी तरह से किसी को हर्ट किया है तो हमें खेद है.”
साथ ही कंगना रनौत ने कहा, ”हमें जिस तरह से धमकियां दी जा रही हैं, ये क्रिमिनल का काम है. मुझे नहीं लगता कि ये किसान हैं. ये लोग मुझे दबाना चाहते हैं.”
बीजेपी ने लगाई फटकार
इसी बयान के बाद कांग्रेस, आप, आरजेडी, सपा, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी समेत अन्य दलों ने बीजेपी को घेरा. वहीं बीजेपी ने इसके बाद कंगना रनौत को फटकार लगाई.
बीजेपी ने कहा, ‘‘बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है. बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है.
ये भी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का चंपई सोरेन पर तंज, कहा-BJP के पास अपना चेहरा नहीं