कंगना रणौत: भाजपा सांसद बनने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, कहा- ‘मुझे एक्टर बनना पसंद नहीं, निर्देशन में है दिलचस्पी’

बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रणौत अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब कंगना ने अपने फिल्मी करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें एक्टर बनना पसंद नहीं है। कंगना फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया कि अभिनय करना या फिल्म निर्माण करना, किसे वह ज्यादा चुनौतीपूर्ण मानती हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे अभिनय से नफरत है। मुझे लगता है कि यह बेहद निष्क्रिय है। सेट पर ज्यादातर समय बर्बाद होता है और इससे मुझे कोई संतुष्टि नहीं मिलती।”

कंगना ने आगे कहा कि उन्हें निर्देशन अधिक पसंद है, क्योंकि इसमें वह ज्यादा नियंत्रण महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, “निर्देशन में मुझे पता होता है कि क्या हो रहा है, मैं सबकुछ नियंत्रित कर सकती हूं। मुझे अपने एक्टर्स का ख्याल रखना पसंद है, क्योंकि मैं समझती हूं कि एक्टर होना कितना असुरक्षित होता है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 1975 में भारत में लगी इमरजेंसी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.