Kane Williamson Records: विलियमसन ने रचा इतिहास, तेंदुलकर-पोंटिंग जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Kane Williamson Records: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाते हुए नया कीर्तिमान बना दिया है. केन विलियमसन ने हैमिल्टन टेस्ट की चौथी पारी में अपने करियर का 32वां शतक लगाया है.
दरअसल, विलियमसन ने इस शतकीय पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 18,000 रन पूरे किए हैं. वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं.
रॉस टेलर ने बनाए हैं सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन
केन विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे कीवी खिलाड़ी बने हैं। उनके अब 352 मैचों में 48.71 की औसत से 18,023 रन हैं. जबकि न्यूजीलैंड से सभी प्रारूप को मिलाकर उनसे ज्यादा रन सिर्फ रॉस टेलर के हैं. जिनके 18,199 रन हैं। इस आंकड़े में न्यूजीलैंड के किसी अन्य बल्लेबाज के नाम 16,000 रन भी नहीं हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग 15,289 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी की
टेस्ट की चौथी पारी में केन विलियमसन का यह 5वां शतक रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के यूनिस खान की बराबरी की है. जिन्होंने चौथी पारी में इतने ही शतक के साथ अपना करियर खत्म किया था. बता दें कि न्यूजीलैंड का कोई भी अन्य बल्लेबाज 2 से अधिक शतक नहीं लगा सका है. साथ ही विलियमसन अब न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान कैलिस की बराबरी की.
सबसे कम पारियों में जड़ दिए 32 टेस्ट शतक
केन विलियमसन सबसे कम पारियों में 32 टेस्ट शतक पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की दूसरी पारी में केन विलियमसन के बल्ले टेस्ट क्रिकेट में 32वां शतक आया है. ये 32वां शतक उन्होंने अपनी 172वीं टेस्ट पारी में जड़ा है. इसके साथ केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 32 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
Also Read: Ravindra Jadeja Stats: राजकोट का ‘राजा’ रवींद्र जडेजा, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज था. उन्होंने ये कमाल 174वीं पारी में किया था. इसके साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. केन विलियमसन फिलहाल, जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले 7 टेस्ट में 7 शतक जड़े हैं.
सबसे तेज 32 टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज (पारियों में).
172 पारी – केन विलियमसन*
174 पारी – स्टीव स्मिथ
176 पारी – रिकी पोंटिंग
179 पारी – सचिन तेंदुलकर
193 पारी – यूनिस खान
केन विलियमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस शतक के साथ ही सबसे ज्यादा शतक के मामले में स्टीव स्मिथ के साथ फैब-4 में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. स्मिथ और विलियमसन के 32-32 शतक हैं. वहीँ, रूट के 30 और विराट कोहली के नाम 29 टेस्ट शतक दर्ज हैं.