कमला हैरिस ने रचा इतिहास: डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित

वाशिंगटन: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इतिहास रचते हुए सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने का गौरव हासिल किया है। शुक्रवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बहुमत के साथ उनके नाम पर मुहर लग गई। डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारियों ने अब उन्हें ऑफिशियली तौर पर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ऐलान कर दिया है।

कमला हैरिस को चना गया राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार

बता दे, कमला हैरिस भारतीय-अफ्रीकी मूल की पहली महिला हैं जिन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना गया है। इस साल यानी 2024 को आने वाले 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी आम चुनाव में उनका तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा जो की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा।

कमला हैरिस ने एक्स पर साझा की अपनी भावनाएं

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित होने के बाद, कमला हैरिस ने एक्स पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, “मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनकर मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले वीक में ऑफिसियल तौर पर नामांकन स्वीकार करूंगी। यह अभियान देश के लिये प्रेम से प्रेरित होकर लोगों के एक साथ आने और हम जो हैं उसके ज्यादा सुधार और बेहतरी के लिए संघर्ष करने को लेकर है।”

बाइडेन ने जताई खुशी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस घोषणा पर खुशी जताई और एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने जो सबसे अच्छा निर्णय लिया, वह कमला हैरिस को अपने उपराष्ट्रपति के रूप में चुनना था। अब जब वह हमारी पार्टी की उम्मीदवार बनेंगी, तो मुझे इससे ज्यादा गर्व महसूस हो ही नहीं सकता।”

4,000 से अधिक कॉन्वेंशन डेलीगेट्स के पास बैलेट जमा करने के लिए सोमवार तक का समय था लेकिन कोई अन्य उम्मीदवार कमला हैरिस को चुनौती देने के लिए आगे नहीं आया, जिससे उनका चयन लगभग निश्चित हो गया। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पद के लिए पहली महिला का औपचारिक नामांकन नस्लीय और लैंगिक मुद्दों से लंबे समय से जूझ रहे अमेरिका के लिए एक मील का पत्थर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.