Kamal Nath: बीजेपी में एंट्री की खबरों के बीच बेटे नकुल के साथ दिल्ली पहुंचे कमलनाथ, सियासी अटकलें तेज

Kamal Nath News: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। कमलनाथ के साथ कई विधायक भी पहुंचे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ और विधायकों संग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय शेष है। ऐसे में दल-बदल का तौर भी जोरों पर है। ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। जहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है। इसकी वजह है कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक ये दोनों करीब एक दर्जन विधायकों और पूर्व विधायकों संग बीजेपी ज्वाइंन कर सकते हैं।

इससे पहले पत्रकारों से रूबरू हुए कमलनाथ ने कहा कि अगर कुछ ऐसा होगा तो आप लोगों को सबसे पहले सूचित करूंगा।

नकुलनाथ संग बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं कमलनाथ

अब ऐसे में सूत्रों का कहना है कि वह जल्दी ही भाजपा के बड़े नेताओं संग बैठक कर सकते हैं। बीजेपी अधिवेशन के तुरंत बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता के हाथों पार्टी की सदयता ग्रहण कर सकते हैं। इस बीच कांग्रेस समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो हटा लिया है। सज्जन सिंह वर्मा की गिनती कमलनाथ के सबसे कट्टर समर्थकों में होती है।

आपको बता दें कि कमलनाथ (Kamal Nath) छिंदवाड़ा से नौं बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं। पिछले दो बार से छिंदवाड़ा से विधायक हैं। उनके बेटे नकुलनाथ इस समय छिंदवाड़ा से सांसद हैं। कमलनाथ दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच मुख्यमंत्री रहे। वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने कही ये बात

तो वहीं कमलनाथ को लेकर चल रही सियासी अटकलों पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी कल रात (शुक्रवार) कमलनाथ (Kamal Nath) से बात हुई है। सिंह ने कहा कि जिस आदमी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी। उस शख्स से हम कैसे उम्मीद करें कि वो इंदिरा जी के परिवार को छोड़कर जाएगा। हमें तो ये उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए।

Also Read: Defence Ministry News : 80,000 करोड़ रुपये की हथियार और सैन्य उपकरण खरीद को मंजूरी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.