कल्याण बनर्जी ने फिर उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल, बोले- मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार

Sandesh Wahak Digital Desk : तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में रविवार को एक सभा में अपने संबोधन के दौरान बनर्जी ने उपराष्ट्रपति का दोबारा मजाक उड़ाया। वहीं बांग्ला में बोलते हुए बनर्जी ने कहा कि वह मिमिक्री करते रहेंगे, यह एक आर्ट है। अगर जरूरत पड़ी तो वह ऐसा हजार बार भी करेंगे।

कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरे पास अपने विचार व्यक्त करने के सभी मौलिक अधिकार हैं। आप मुझे मार सकते हैं, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा, मैं लड़ना जारी रखूंगा। पश्चिम बंगाल में सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आगे कहा कि मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। मेरा एक सवाल है, क्या वह (जगदीप धनखड़) सच में राज्यसभा में ऐसा व्यवहार करते हैं? मिमिक्री एक आर्ट है और यह 2014 और 2019 के बीच लोकसभा में पीएम द्वारा भी की गई थी।

मिमिक्री को लेकर उपराष्ट्रपति ने रविवार को भी अपना दर्द जाहिर किया, वह आवास पर इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) प्रोबेशनर्स के बैच को संबोधित कर रहे थे। वहीं इस दौरान धनखड़ ने कहा एक पीड़ित ही जानता है कि उसे क्या सहना पड़ता है। उसे सभी का सामना करना है, हर किसी से अपमान सहना है। फिर भी एक ही दिशा में बढ़ते रहना है, जो रास्‍ता भारत माता की सेवा की ओर जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि भारत माता की सेवा करने के लिए आपको लोगों से आलोचना सहना भी सीखना होगा। मैं एक संवैधानिक पद पर हूं, इसके बावजूद लोग मुझे नहीं बख्शते।

Also Read : ‘जैसे मछली बिना पानी के बेचैन, वैसे अखिलेश यादव…’, केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.