कल्कि 2898 AD हुई रिलीज, दर्शकों ने कहा – हॉलीवुड की टक्कर की है ये फिल्म!

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि 2898 AD‘ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स ने इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है।

प्रभास की प्रशंसा करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह फिल्म प्रभास की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। उन्होंने साबित कर दिया कि वे सच में इंडस्ट्री के ‘बाहुबली’ हैं।” आपको बता दे, नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ को दुनिया भर में तकरीबन 8500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इस फील को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। एक दर्शक ने फिल्म के बारे में कहा, “यह फिल्म इतिहास और भविष्य का सुंदर संगम है। इसमें महाभारत और फ्यूचर को एक साथ दिखाया गया है, जिसे देखकर काफी मजा आ रहा है।”

फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेस और प्रभास की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “फिल्म का क्लाइमेक्स जबरदस्त है। आप जो नहीं सोच रहे होंगे वही इस फिल्म में होगा।” फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज के बाद कुछ यूजर्स ने आज के दिन को ‘नागी डे’ कह कर बुलाना शुरू कर दिया है। एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, “आप जैसी फिल्मे बनाते हैं वैसा फिल्म कोई नहीं बना सकता है। आप एक अलग तरीके से सिनेमा को देखते आये हैं। उसमे महाभारत का जो सीन है वह भी काफी प्रभावी और जादुई है। प्रभास ने तो इस फिल्म में ज़बरदस्त धमाल मचा दिया है।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.