Kalindi Express Case : एटीएस ने जेल में बंद कैदियों से की पूछताछ, मुलाकातियों का जुटाया ब्यौरा
Kalindi Express Case : कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश में एटीएस ने अपनी जांच तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में एजेंसी ने जेल में बंद कई आतंकियों और कैदियों से पूछताछ की है। साथ ही उनसे मिलने आने वालों का क्योरा भी जुटाया है।
गौरतलब है कि बीते 8 सितंबर को अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे भरे हुए एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई थी। लोको पायलट ने बताया कि उसे ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज दिखाई दी जिसके बाद उसने ब्रेक मारी, लेकिन उसके बाद भी वह चीज ट्रेन से टकरा गई जिससे काफी तेज आवाज हुई। पायलट ने गार्ड और बाकी लोगों को इसकी सूचना दी।
इस घटना की जांच के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) और अन्य एजेंसियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। सूत्रों के अनुसार एटीएस लखनऊ और कानपुर की टीम ने फर्रुखाबाद और लखनऊ जेल में बंद कई आतंकियों से पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो एटीएस ने शाहरुख़ नाम के युवक को हिरासत में लिया है। एजेंसी को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें शाहरुख़ और एक संदिग्ध घटनास्थल के पास सड़क पर बाइक से दिखे हैं।
ये भी पढ़ें – Muzaffarnagar News : लेडीज टॉयलेट में मिला युवक का शव, सुसाइड नोट बरामद