कैसरगंज के शिक्षक के बेटे ने KBC में जीते 3.20 लाख रुपये, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

Kaiserganj News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के बेटे ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के हॉट सीट पर बैठकर 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर सभी को गर्वित कर दिया है। बच्चे की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने उसे सम्मानित किया है।

KBC की हॉट सीट तक पहुंचने वाले आरव रघुवंशी को गुरुवार की शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आरव ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अंडर-16 एपिसोड में 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जीती है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने आरव के पिता और शिक्षक रसल रघुवंशी तथा माता रीना सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि आरव को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनका योगदान बेहद सराहनीय है।

समारोह में एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा, सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, नगर पंचायत अध्यक्ष यूसुफ अली सोनू, बकाउल्लाह और मनोज सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

आरव के पिता रसल रघुवंशी मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं और पिछले आठ साल से कैसरगंज में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। उनके बेटे की इस उपलब्धि ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्वित कर दिया है।

 

रिपोर्ट : ब्रजेश सिंह राठौर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.