कैसरगंज: पुलिस का जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को किया जागरुक, बांटे हेलमेट
Sandesh Wahak Digital Desk: कैसरगंज, बहराइच में यातायात माह के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को समझाया कि “सर सलामत तो सब सलामत” का सिद्धांत जीवन रक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि सड़क पर सतर्कता और सुरक्षा नियमों का पालन करना न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जीवन अमूल्य है और इसे बचाना हर नागरिक का कर्तव्य है।
इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों को चेतावनी दी गई और हेलमेट का महत्व बताया गया। पुलिस ने नि:शुल्क हेलमेट वितरित कर लोगों को सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया। अभियान में पुलिसकर्मियों ने जागरूकता बढ़ाने के लिए लोगों से संवाद किया और उन्हें यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा और पुलिस बल के कई जवान मौजूद रहे। इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की। यातायात माह के तहत ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहने की उम्मीद है।
Also Read: Sambhal Violence: सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हिंसा भड़काने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस