Kaiserganj News : नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी का रूट मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
Kaiserganj News : कैसरगंज सर्किल में नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा के साथ नगर कस्बे में पैदल रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। शुक्रवार को जुमा की नमाज के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर रही।
रूट मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जगह जगह रूक कर जनता से संवाद कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का अपील किया।
तहसीलदार कैसरगंज और प्रभारी निरक्षक पुलिस टीम के साथ प्रमुख मस्जिदों का निरीक्षण करते हुए वहां लगे लाउडस्पीकरों की जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि ध्वनि नियमों का पालन हो और किसी प्रकार की समस्या न हो। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। जुमा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों और धार्मिक नेताओं से भी सहयोग मांगा।
नगरवासियों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और सुरक्षा के प्रति भरोसा जताया पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता ने क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।