Kaiserganj : SDM आलोक प्रसाद के खिलाफ वकीलों का विरोध, हाईवे जाम कर किया धरना प्रदर्शन

Kaiserganj News : कैसरगंज तहसील में तैनात एसडीएम आलोक प्रसाद के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने आज एक विशाल धरना प्रदर्शन किया। वकीलों ने नेशनल हाईवे लखनऊ-बहराइच मार्ग को करीब एक घंटे के लिए जाम कर दिया। उनका आरोप है कि एसडीएम आलोक प्रसाद का व्यवहार और भाषा वकीलों के साथ अत्यंत अभद्र है, जिससे न्यायालय के कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही है।

वकीलों का कहना है कि एसडीएम का तरीका न केवल अपमानजनक है, बल्कि वह आम जनता और 151 के मामलों में जमानत पर आए लोगों के साथ भी बदसलूकी करते हैं। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर एसडीएम आलोक प्रसाद का तत्काल स्थानांतरण नहीं किया जाता, तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।

आज के विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने कैसरगंज कस्बे में फ्लैग मार्च भी निकाला, जिसके बाद हाईवे जाम कर दिया गया। वकीलों ने प्रशासन और सरकार से एसडीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

अधिवक्ता संघ का यह विरोध 72 दिनों से जारी एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार का हिस्सा है, जो एसडीएम के खिलाफ वकीलों के गुस्से को और बढ़ा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.