कैसरगंज: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नाले पर बना रखी थी दुकानें
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच के कैसरगंज मुख्य बाजार में सोमवार को तहसील प्रशासन और नगर पंचायत के ओर से अवैध अतिक्रम के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। आलोक प्रसाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम कैसरगंज, तहसीलदार अभय राज पांडे एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के नेतृत्व में कैसरगंज बाजार का अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद ने बताया कि आम जनता को कैसरगंज मुख्य बाजार में आने-जाने के लिए काफी दिक्कत होती थी। लोगों को बाजार से गुजरने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए अवैध अतिक्रमण हटवा कर रास्ता साफ किया जा रहा है। ताकि लोग शांति के साथ कैसरगंज बाजार में आवागमन सुचारू रूप से चालू रहे। इस मौके पर कोतवाल हरेंद्र मिश्रा, तहसील प्रशासन के आला अधिकारी एवं नगर पंचायत के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read: ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का राहुल गांधी ने उड़ाया मजाक, अडाणी का जिक्र कर बोले- जब…