Kabul: आइएस के दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
Sandesh Wahak Digital Desk: तालिबान शासित अफगानिस्तान में अभी भी आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है। वहीं आज के दिन अफगानी सुरक्षा बलों ने राजधानी काबुल के आसपास आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के दो आतंकियों को मार गिराया है। साथ ही आतंकी संगठन आइएस के अन्य संदिग्ध ठिकानों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
अफगानिस्तान के खुफिया महानिदेशालय (जीडीआई) के बयान में यह बात कही गई है। अफगानी सुरक्षा बल आसपास के इलाकों में काफी समय से आइएस के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, हाल के दिनों में खूंखार आतंकी संगठन आइएस ने अफगानिस्तान के विभिन्न शहरों में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताय कि बगरामी जिले में शुक्रवार शाम चलाए गए ऑपरेशन में 2 आइएस सदस्य मारे गए, इसमें ऑपरेशन में शामिल बल के सदस्य या किसी आम नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है। काबुल में अफगान सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में पिछले कुछ महीनों में 10 से ज्यादा आइएस ऑपरेटिव मारे गए हैं।
Also Read: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की ताजपोशी होगी आज, वेस्टमिंस्टर में होगा समारोह