Jyoti Maurya Case: आलोक मौर्य से आज हो सकती है पूछताछ, ज्योति मौर्या की पेशी भी जल्द

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रेम प्रसंग एवं भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरीं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के मामले में अब कमेटी ने जांच तेज कर दी है, जहाँ ज्योति के पति आलोक से बुधवार को पूछताछ संभावित है। इसके साथ ही आलोक के आरोपों के परिपेक्ष्य में ज्योति से भी एक-दो दिनों में पूछताछ किए जाने की संभावना है।

वहीं आलोक का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है, बता दें ज्योति के खिलाफ पति आलोक ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं जांच के लिए शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त ने अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद की अध्यक्षता में करीब 10 दिन पहले तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, वहीं कमेटी के पास शिकायतों की फाइल आ गई है।

इसके साथ ही बैंक खाते का डिटेल, तहसीलों तथा अन्य संबंधित पक्षों से दस्तावेज मंगाए गए हैं। वहीं शिकायतों तथा दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच के बाद अब पूछताछ की कवायद शुरू की गई है, इसी क्रम में बुधवार को आलोक से पूछताछ की संभावना है, जिसके बाबत नोटिस भेजा जा चुका है।

एक अफसर का कहना है कि पीसीएस अधिकारी के खिलाफ शिकायत है, ऐसे में हलफनामा भी लिया जा सकता है कि शिकायतें उसी ने की हैं। इसके बाद आरोपों एवं शिकायतों के पक्ष में साक्ष्य लिए जाएंगे। फिर इसी के आधार पर ज्योति मौर्या से पूछताछ की जाएगी। वहीं आलोक से पूछताछ के एक-दो दिनों बाद ज्योति को बुलाया जाएगा।

जिसके बाद दोनों लोगों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी, वहीं जांच से जुड़े अफसर इस बारे में कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं। दूसरी ओर अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद का कहना है कि जांच की जा रही है, जहाँ जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपी जाएगी।

Also Read: Umesh Pal Murder Case: गुड्डू मुस्लिम भगोड़ा घोषित, कुर्की का नोटिस चस्पा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.