‘ट्रूडो शर्म करो…’, टोरंटो की मस्जिद में कनाडाई पीएम के खिलाफ हुई नारेबाजी
Justin Trudeau: भारत-कनाडा विवाद (India-Canada Dispute) के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) के सामने अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. दरअसल, कनाडा की राजधानी टोरंटो (Toronto) की एक मस्जिद (Mosque) में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ट्रूडो पहुंचे, जहां उनके खिलाफ नारे लगाए गए. द टोरंटो सन की खबर के मुताबिक, मस्जिद में ट्रूडो के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे और कहा जा रहा था ‘ट्रूडो शर्म करो’.
कनाडाई पीएम टोरंटो के इंटरनेशनल मुस्लिम्स ऑर्गेनाइजेशन (International Muslims Organization) के ऑफिस पहुंचे थे. यहां उन्हें लोगों की भीड़ ने इजरायल-हमास युद्ध को शांत कराने के लिए आलोचकों का सामना करना पड़ा.
As members of the Palestinian, Arab, and Black Muslim communities gathered for prayer yesterday, I wanted them to know this: We know you’re worried and hurting. We’re here for you. We will not stop advocating for civilians to be protected and for international law to be upheld. pic.twitter.com/El6KLO2CRw
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 21, 2023
द टोरंटो सन ने कनाडाई पीएम प्रवक्ता मोहम्मद हुसैन के हवाले से बताया कि इजरायल हमास युद्ध के बीच व्यापक हिंसक घटनाओं के देखते हुए ट्रूडो मुस्लिम समुदाय के लोगों को समर्थन देने के लिए मस्जिद गए थे. ट्रूडो जैसे ही मस्जिद से बाहर निकले एक महिला उनके सामने तख्ती लिए खड़ी दिखी जिसपर लिखा था, ‘जनसंहार बंद करो.’
द सन ने छापा कि मस्जिद के सामने महिला ने ट्रूडो से पूछा कि सीजफायर के लिए आपको कितने फिलीस्तीनी बच्चे की मौत चाहिए? आपको और कितनी लाशें चाहिए?
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो पर इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel Hamas War) में युद्ध विराम कराने के लिए एक भूमिका निभाने की मांग जोर पकड़ रही है. हाल ही में कनाडा के 33 सांसदों ने ट्रूडो को एक पत्र लिखकर युद्ध विराम कराने की गुजारिश की है. पत्र में लोगों की मदद के लिए मानवीय गलियारे की मांग भी की गई है.
Also Read: Israel Attacked Mosque: इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में किया हवाई हमला, हमलावर ढेर