ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामले की सुनवाई दिसंबर में करने अनुरोध, न्याय विभाग ने की सिफारिश
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के न्याय विभाग ने गोपनीय दस्तावेज रखने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की सुनवाई टालने का अनुरोध किया है, दूसरी ओर जिला न्यायाधीश एलीन कैनन ने इस हफ्ते की शुरुआत में मामले की सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की थी।
वहीं ट्रंप गोपनीय दस्तावेजों को इकट्ठा करने और उन्हें वापस हासिल करने की न्याय विभाग की कोशिशों में बाधा डालने के मामले में 37 आरोपों का सामना कर रहे हैं। विशेष वकील जैक स्मिथ की टीम में शामिल अभियोजकों ने न्यायमूर्ति कैनन से मुकदमे की सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तारीख तय करने का आग्रह किया। आगे उन्होंने कहा कि सुनवाई को टालना जरूरी है, क्योंकि मामला गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ा हुआ है और ट्रंप के वकीलों को सुरक्षा मंजूरी की जरूरत पड़ेगी, जिससे संबंधित प्रक्रिया जारी है।
वहीं शुक्रवार को दायर अपील में विभाग ने कहा सरकार ने ट्रंप के साथ साक्ष्य साझा करने में तत्परता दिखाई है, लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों को साक्ष्यों पर गौर करने, उनकी समीक्षा करने, अदालत के समक्ष दलीलें पेश करने के संबंध में फैसला लेने और सरकार को उक्त दलीलों पर नजर डालने का पर्याप्त समय देने के लिए सुनवाई को टालना जरूरी एवं उचित है।
Also Read: रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ने किया विद्रोह, पुतिन बोले- नागरिकों की रक्षा करेंगे हम