भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है 10 साल की UPA सरकार- जेपी नड्डा

Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. एक तरफ बीजेपी (BJP) के खिलाफ चुनावी रण में एकजुट होकर उतरने के मकसद से विपक्षी दल महागठबंधन बनाने में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कुनबा भी बढ़ता जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को कहा कि एनडीए देशहित पर आधारित है और इसका लक्ष्य सेवा करना है, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन की बुनियाद ‘स्वार्थ’ पर टिकी है तथा उसके पास न तो कोई नेता है, न कोई नीति है और ना ही निर्णय लेने की कोई क्षमता.

बता दें कि मंगलवार (18 जुलाई) का दिन देश की राजनीति के लिए बेहद अहम रहने वाला है. इस दिन राजधानी दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई गई है. वहीं, बेंगलुरु में विपक्षी दलों की भी दूसरी बैठक होने वाली है.

एनडीए के साथ आदर्श गठबंधन

एनडीए की मंगलवार को होने वाली बैठक से एक दिन पहले सोमवार को यहां बीजेपी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा ‘आज एनडीए के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. यह एक आदर्श गठबंधन है. यह सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा करने के लिए गठबंधन है. यह गठबंधन भारत को मजबूत बनाने के लिए है.’ उन्होंने कहा कि एनडीए की मंगलवार शाम होने वाली बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की पुष्टि की है.

विपक्षियों पर निशाना

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए नड्डा ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) को ‘भानुमति का कुनबा’ करार दिया. उन्होंने कहा ‘ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है. यह 10 साल की यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है.’

बता दें कि एनडीए ने यह बैठक ऐसे समय में बुलाई है, जब बेंगलुरू में करीब 26 विपक्षी पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पराजित करने की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को बैठक करने वाली हैं.

 

Also Read: NDA की बैठक से पहले अमित शाह से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, विपक्षी खेमे में हलचल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.