नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात की खबरों के बीच पटना पहुंचे जे पी नड्डा

Sandesh Wahak Digital Desk : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार सुबह सवा दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। 850 करोड़ की लागत की स्वास्थ्य की छह परियाेजनाओं के उद्घाटन के पूर्व वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे।

दोपहर 12 बजे से आइजीआइएमएस के 188 करोड़ की लागत से बने पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े व अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। यहीं से रिमोट के जरिए राजकीय आयुर्वेदिक कालेज पटना के दो प्री-फैब लेक्चर थिएटर व कांफ्रेंस हाल का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय में मिले नीतीश- तेजस्वी

बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच 8 महीने के बाद एक दूसरे से मुलाकात हुई थी। सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ दिखे।

 

Also Read: Jammu and Kashmir Elections: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, खरगे-राहुल समेत इन दिग्गजों के नाम शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.