पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा, पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात
Sandesh Wahak Digital Desk : बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे जहां वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
भाजपा के एक नेता ने यहां बताया कि पार्टी अध्यक्ष हाल ही में हुए ग्रामीण चुनावों में भाजपा के विजयी उम्मीदवारों और चुनावी हिंसा के पीड़ितों से साइंस सिटी ऑडिटोरियम में मुलाकात करेंगे। नड्डा शुक्रवार शाम को कोलकाता पहुंचेंगे।
नड्डा रविवार को राज्य से पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों – सांसदों, विधायकों और जिला परिषद सदस्यों – के साथ बैठकें करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक नड्डा रविवार को बाद में वह राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और पश्चिम बंगाल में पार्टी के संगठन की स्थिति का जायजा लेंगे। नड्डा दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा भी करेंगे।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष के निर्धारित दौरे को ज्यादा महत्व नहीं दिया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस रे ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा नेता राज्य में बार-बार आएंगे लेकिन उन्हें मणिपुर का दौरा करना चाहिए, जो जल रहा है।
Also Read : लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस हुई सख्त, बुलाई गयी आपात बैठक