Jowar Roti Benefits : सर्दियों में इस रोटी का लें साथ, शरीर को मिलेंगे यह बेहतरीन फायदे
Jowar Roti Benefits : सर्दियों का मौसम जारी है, ऐसे में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, जहां सर्दियों में हमारा पाचन तंत्र और इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। वहीं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इस मौसम में लोग खानपान में कई तरह के बदलाव करते हैं।
दूसरी ओर ज्वार की रोटी खाना भी बेहद फायदेमंद होता है, इस रोटी को खाने से न केवल पाचन तंत्र मजबूत रहता है बल्कि इसके सेवन से कई बीमारियों से भी राहत मिलती है। वहीं अक्सर लोग ठंड में बाजरा और मक्के की रोटी खाना पसंद करते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे की सर्दियों में ज्वार की रोटी खाने के क्या फायदे हैं।
कई बीमारियों से होता है बचाव-
ज्वार में कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, आयरन, प्रोटीन, विटामिन-बी, कॉम्प्लेक्स जैसे कई पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से शरीर का बचाव करते हैं।
पाचन तंत्र को मजबूत बनाए-
ज्वार में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जोकि पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है, जिससे कब्ज जैसी समस्या भी नहीं होती।
वजन कंट्रोल करने में मददगार-
ज्वार की रोटी खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती। इसमें मौजूद फाइबर पेट को भरा रखता है जिससे वजन कंट्रोल करने में आसानी होती है।
Also Read : अगर सर्दियों में कम पानी पीते हैं तो हो जाये सावधान, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां