‘SC-ST आयोग का उपाध्यक्ष बोल रहा हूं, दोबारा खबर लिखी तो…’, संवाददाता को मिली धमकी
मंडी परिषद के अवर अभियंता के खिलाफ खबर लिखने पर संवाददाता को धमकी
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पहाड़िया मंडी में निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर संदेश वाहक संवाददाता को ही धमकी मिलने लगी।
धमकी देने वाले ने स्वयं का नाम रामनरेश पासवान और पदनाम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष बताया। धमकी दी कि अवर अभियंता (जेई) सुनीता ने खबर को लेकर संवाददाता के खिलाफ आयोग को शिकायतीपत्र भेजा है। यदि दोबारा खिलाफ खबर लिखी गई, तो यहीं पर एफआईआर दर्ज करा दूंगा। संवाददाता ने सुनीता द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का हवाला दिया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने परिवार का मामला बता चुप रहने को कहा।
मंडी परिषद के अवर अभियंता के खिलाफ खबर लिखने पर संवाददाता को धमकी
हालांकि संवाददाता ने हजरतगंज कोतवाली में दोनो के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी है। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भी धमकी वाले घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है।
गौरतलब हो कि संदेश वाहक संवाददाता ने 03 अक्टूबर 2023 को ,एक जेई पूरे सिस्टम पर भारी, भ्रष्टाचार को वर्षों से दबा रहे अधिकारी, शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उसी दिन शाम को 7.14 बजे मोबाइल नंबर-9415206233 से संवाददाता के पास फोन आया। फोन उठाने पर फोन करने वाले ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं रामनरेश पासवान, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग बोल रहा हूं।
उन्होंने संवाददाता से कहा कि खबर क्यों लिख रहे हैं। अवर अभियंता सुनीता हमारे परिवार की लड़की है। संवाददाता ने बताया कि उसने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर निलंबन और एफआईआर जैसी कार्रवाई हो चुकी है।
खबर लिखी तो एफआईआर दर्ज करा दुंगा, अवर अभियंता मेरे परिवार से जुड़ी
इस पर उन्होंने कहा कि मैने ही उसे बहाल कराया था। तुम्हारे खिलाफ मेरे कार्यालय में अवर सुनीता की तरफ से शिकायत आई है। अगर दोबारा खबर लिखोगे तो एफआईआर दर्ज करा दुंगा। संवाददाता द्वारा उनसे यह भी कहा गया कि यह तो भ्रष्टाचार को दबाने और छिपाने जैसी बात है, तो फोन करने वाले ने धमकी देनी शुरू कर दी।
हालांकि रात को जब एससी-एसटी आयोग में उपाध्यक्ष को लेकर जानकारी ली गई तो पता चला कि डेढ़ वर्षों से वहां कोई उपाध्यक्ष तैनात ही नहीं हुआ है। फोन करके धमकी देने वाला व्यक्ति अपना जो नाम बता रहा है, उस नाम का व्यक्ति डेढ़ वर्ष पहले उपाध्यक्ष था। फिलहाल संवाददाता की तरफ से धमकी को लेकर हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी प्रकरण से अवगत करा दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।
Also Read : UP : घोटाला, निलंबन और एफआईआर फिर भी मैडम का रसूख बरकरार