जोस बटलर पर लगा मैच फीस का 10 फीसद जुर्माना, जानें क्या है कारण
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने इसके बाबत बयान जारी करते हुये कहा कि राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 11 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इसमें कहा गया है बटलर ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है। बटलर इस मैच में शुरू में ही रन आउट होने के कारण खाता भी नहीं खोल पाए थे, राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच नौ विकेट से जीता।
Also Read: पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया तो हम भी नहीं जाएंगे विश्व कप खेलने: PCB