Jonty Rhodes: 55 साल की उम्र में लगाई चीते जैसी छलांग, देखें VIDEO

Jonty Rhodes Fielding: 55 साल की जोंटी रोड्स इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML T20) में साउथ अफ्रीका मास्टर्स के लिए खेल रहे हैं. जहां बीते दिन को हुए मुकाबले में उन्होंने अपनी फील्डिंग से साबित कर दिया कि आज भी वह दुनिया के बेस्ट फील्डर हैं.
वहीं, इस शानदार फील्डिंग के बाद फैंस बोल रहे हैं कि जोंटी के आगे ग्लेन फिलिप्स भी कुछ नहीं, जो वर्तमान के टॉप फील्डर हैं.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स पर 137 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. 122 रन बनाने वाले शेन वॉटसन प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए. लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा जोंटी रोड्स के उस फील्डिंग एफर्ट की हो रही है. जो उन्होंने वॉटसन के एक शॉट पर किया.
सुपरमैन डाइव लगाकर रोका चौका
दरअसल, 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शेन वॉटसन ने सामने तेज गति से शॉट मारा. गेंद तेज गति से बॉउंड्री की तरफ जा रही थी. जोंटी रोड्स ने काफी दूरी तय करके गेंद तक दौड़ लगाईं और सुपरमैन की तरफ हवा में उड़कर एक हाथ से गेंद को सफलतापूर्वक रोक भी लिया. 55 वर्षीय जोंटी की फील्डिंग देखकर कमेंटेटर्स, दर्शक आदि सभी ने उनकी जमकर सराहना की.
दरअसल, जोंटी रोड्स अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान कितने खतरनाक फील्डर थे. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्हें फील्डिंग की वजह से मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया था. साल 1993 में जोंटी रोड्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिला था. ये मैच बॉम्बे के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था.
2005 में कह चुके हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने साल 2005 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने 52 टेस्ट, 245 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले. इसमें उन्होंने क्रमश 2532 और 5935 रन बनाए. जबकि टेस्ट में उनके नाम 34 और वनडे में 105 कैच हैं.