बरेली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, 65 लाख की अफीम के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली थाना बिथरी चैनपुर पुलिस व एसटीएफ बरेली यूनिट की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। तस्करों के कब्जे से 6.500 किलोग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है।
इस सफलता के संबंध में क्षेत्राधिकारी (हाईवे) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरेली में मादक पदार्थों की तस्करी की योजना बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना बिथरी चैनपुर पुलिस और एसटीएफ बरेली यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा। इनके पास से 6.500 किलोग्राम अवैध अफीम (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 65 लाख रुपये) बरामद किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। क्षेत्राधिकारी (हाईवे) ने बताया कि इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिली है।
Also Read: Lucknow: कैसरबाग बस अड्डे पर संदिग्ध महिला गिरफ्तार, 5 पाकिस्तानी…